आरोग्य मेले में डॉक्टर नदारद, फार्मासिस्ट के भरोसे मरीजों का इलाज

फरेंदा। जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित आरोग्य मेले में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण उनका इलाज फार्मासिस्टों द्वारा किया गया।

सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है, साथ ही त्वचा संबंधी परेशानियों से ग्रसित लोग भी इलाज के लिए केंद्रों पर पहुंचे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोक विद्या पीठनगर में दोपहर 12 बजे डॉ. मुकेश गुप्ता और फार्मासिस्ट अरुण चतुर्वेदी मरीजों का इलाज कर रहे थे। तीरथ नामक मरीज को सर्दी-जुकाम और बुखार की समस्या थी, जबकि सुनीता (42) और आयुष (5) भी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण पहुंचे थे। कुल 29 मरीजों का इलाज किया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेजार महदेवा में 12:48 बजे डॉक्टर अनुपस्थित थे, और फार्मासिस्ट महेंद्र सिंह मरीजों का इलाज कर रहे थे। वहीं, महदेवा दूबे स्वास्थ्य केंद्र में भी डॉक्टर के न होने से फार्मासिस्ट दिनेश चौधरी इलाज कर रहे थे।