नगर पालिका क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की अनियमितता, शिकायतों पर सर्वे शुरू

महराजगंज। नगर पालिका क्षेत्र में शामिल हुए नए वार्डों में अब तक मानक के अनुसार बिजली पोल और तार नहीं लगाए गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद नगर पालिका प्रशासन हरकत में आया है और प्रभावित मोहल्लों में सर्वे शुरू करा दिया गया है।

नगर पालिका सीमा विस्तार के तहत 32 गांवों और टोलों को शामिल किया गया था, जिन्हें शहरी विद्युत आपूर्ति से जोड़ा जाना था। इसके लिए शासन ने एक कार्यदायी संस्था को जिम्मेदारी सौंपी थी। इस संस्था ने मुख्य सड़कों पर हाईटेंशन पोल और तार लगाकर आपूर्ति शुरू कर दी, लेकिन आंतरिक गलियों और मोहल्लों में मानकों के अनुरूप पोल और तार नहीं लगाए गए। नतीजतन, स्थानीय निवासी बांस-बल्लियों के सहारे बिजली के तार जोड़कर काम चला रहे हैं।

नगर पालिका प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वार्डवार सर्वे कराना शुरू कर दिया है। यदि अनियमितताओं की पुष्टि होती है, तो कार्यदायी संस्था को जवाबदेह ठहराया जाएगा और उच्चाधिकारियों को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी।