जेल में मिला कमाई का जरिया: कैदी सब्जी उगाकर अपनों से कर रहे बातचीत

महराजगंज। जिला कारागार में निरुद्ध कैदी जेल परिसर में साफ-सफाई और सब्जी उत्पादन जैसे कार्यों के जरिए आय अर्जित कर रहे हैं। इस कमाई का उपयोग वे संचार सुविधा के माध्यम से अपने स्वजनों से बात करने में कर रहे हैं।

जेल प्रशासन विचाराधीन कैदियों को सप्ताह में दो बार और दोषसिद्ध कैदियों को तीन बार बातचीत की सुविधा दे रहा है। अपनों से संवाद करने से कैदी मानसिक तनाव और अवसाद से बच रहे हैं। इसके लिए जेल में फिनिक्स कंपनी द्वारा डिजिटल संचार संयंत्र स्थापित किया गया है, जिसमें कॉलिंग डेटा, तयशुदा नंबर और समय-सारणी दर्ज रहती है।

महराजगंज जिला कारागार में कुल 779 बंदी निरुद्ध हैं, जिनमें 296 दोषसिद्ध और 483 विचाराधीन कैदी हैं। इनमें 53 महिलाएं और चार बच्चे भी शामिल हैं। जेल प्रशासन कैदियों को कारागार में ही विभिन्न कार्य देकर रोजगार का अवसर प्रदान कर रहा है। उद्यान में पौधों की देखभाल, रसोई के लिए मौसमी सब्जियों की खेती और सफाई जैसे कार्यों के लिए कैदियों को प्रतिदिन 10 रुपये की मजदूरी दी जाती है। इस आय का उपयोग वे अपने परिवार से संपर्क में रहने के लिए कर रहे हैं।