फर्जी नक्शा बनवाकर होम लोन लेने का मामला उजागर, जांच शुरू

महराजगंज। बिना विभागीय स्वीकृति के फर्जी तरीके से घर का नक्शा बनवाकर होम लोन लेने का मामला सामने आया है। तहसील प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। एसडीएम सदर ने स्पष्ट किया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अब तक तीन मामलों का खुलासा हुआ है, जिनमें से एक में बैंक ने 30 लाख रुपये का लोन भी स्वीकृत कर दिया था। नगर क्षेत्र के इन मामलों में दो पड़री बुजुर्ग और एक सरडीहा से जुड़ा है।

तीन मामलों में से एक नक्शा डिफाल्ट लैंड पर बनाया गया, जिसे विनियमित क्षेत्र से स्वीकृति नहीं मिल सकती थी। एक अन्य मामले में कृषि क्षेत्र के नक्शे को आवासीय दिखाकर गलत तरीके से स्वीकृत किया गया। आश्चर्यजनक रूप से एक नक्शे की स्वीकृति तिथि 13 मार्च 2026 दर्ज की गई है।

शहर में नक्शा तैयार करने वाले कई निजी इंजीनियर सक्रिय हैं, लेकिन इन तीन मामलों में एक ही इंजीनियर का नाम सामने आया है। पीड़ितों में से एक ने बताया कि उसने नक्शा स्वीकृत कराने के लिए 40,000 रुपये और अन्य खर्च भी चुका दिए थे, लेकिन उसे बिना विभागीय मंजूरी के ही फर्जी स्वीकृति दे दी गई।

प्रशासन की ओर से लोगों को आगाह किया गया है कि वे नक्शा स्वीकृत कराने से पहले संबंधित विभाग से पूरी जानकारी लें। जांच में फर्जीवाड़ा साबित होने पर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।