बढ़ते तापमान से परेशान किसान, नकदी फसलों की सिंचाई में बढ़ी मुश्किलें

महराजगंज। मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच तापमान अब तेजी से फिर बढ़ने लगा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, लेकिन लोगों को 36 डिग्री जैसी गर्मी ने बेचैन किया। बढ़ते तापमान के बीच नकदी फसल के रूप में सब्जियों की खेती करने वाले किसान चिंतित हैं।

तेज धूप के कारण खेतों की नमी तेजी से सूख रही है जिसके कारण हर दो दिन पर उन्हें सिंचाई करनी पड़ रही है। इस बार जनवरी के बाद से ही तापमान के बढ़ने का क्रम शूरू हुआ जो अभी भी बरकरार है। बीच में दो से तीन बार पारा तो लुढ़का लेकिन तेज धूप से तापमान ने फिर बढ़त हासिल कर लिया। शनिवार को हुई बूंदाबांदी से अधिकतम तापमान 30 तक पहुंचकर कुछ राहत भरा जरूर हुआ, लेकिन सोमवार से धूप की अधिकता के कारण मौसम फिर गर्म हो चला है।

नमी जो शनिवार को 59 फीसदी तक पहुंची थी वह मंगलवार को 37 फीसदी शेष रह गई। तेजी से नमी के सूखने के कारण हर दो दिन पर सिंचाई करनी पड़ रही है। इस समय हरी मिर्च, टमाटर, बैंगन, लौकी, भिंडी जैसी सब्जियां खेत में हैं जिन्हें बचाने के लिए अन्नदाता पसीना बहाने को मजबूर है।

किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रामअशीष कहते हैं कि सब्जियों को बचाने के लिए सिंचाई अधिक करनी पड़ रही है। वहीं पछेती गेहूं व सरसों की फसल बिना प्रौढ़ हुए सूख रही है। जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. दिवाकर ने कहा कि तापमान बढ़ेगा, तापमान कम होने की संभावना नहीं है।