बढ़ती गर्मी में टाइफाइड का बढ़ा खतरा, जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़

महराजगंज। गर्मी का असर अब सेहत पर भी दिखने लगा है। तापमान बढ़ने के साथ ही जिला अस्पताल की ओपीडी में बुखार, सिरदर्द और खांसी के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। फरवरी तक जहां वायरल बुखार के मामले ज्यादा थे, वहीं मार्च के अंत में बढ़ती गर्मी और खानपान में लापरवाही के कारण टाइफाइड का खतरा बढ़ गया है।

इसमें बुखार और सिरदर्द के साथ उल्टी व दस्त की समस्या भी हो रही है। मंगलवार को ओपीडी में 17 बुखार पीड़ित पहुंचे, जिसमें जांच के बाद 6 में टाइफाइड के लक्षण तो 11 में वायरल की पुष्टि हुई। मरीजों को दवाओं के साथ हिदायत भी चिकित्सक दे रहे हैं।

जिला अस्पताल की ओपीडी में 737 मरीजों का उपचार किया गया। सूखी खांसी के बाद बुखार के मरीज सर्वाधिक मिल रहे हैं। डाॅ. वैभव ने बताया कि बुखार की अधिकता मिल रही है। तापमान बढ़ने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है। साथ ही दूषित खानपान के कारण टाइफाइड टेस्ट में पाया जा रहा है।
यह रोग बैक्टीरिया से फैलता है, जिसमें बुखार व दर्द के साथ मिचली, पेट में दर्द और दस्त पड़ रहा है। ऐसे मामलों में खानपान पर विशेष ध्यान देने की हिदायत देते हुए दवा उपलब्ध कराई जा रही है। सीएमएस डाॅ. एके द्विवेदी ने बताया कि टाइफाइड गर्मी बढ़ने पर शुरू होता है। दूषित भोजन व पानी का प्रयोग न करने की हिदायत के साथ दवाओं का सुझाव दिया जा रहा है।