सोनौली बॉर्डर पर अवैध वाहनों पर एआरटीओ की कार्रवाई, लाखों का जुर्माना

महराजगंज। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली बॉर्डर पर अवैध वाहनों के संचालन के खिलाफ एआरटीओ विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। एआरटीओ विनय कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान 5 ओवरलोड ट्रेलर ट्रक और 2 स्लीपर बसों को जब्त किया गया।

सूत्रों के अनुसार, सोनौली बस डिपो के आसपास तीर्थयात्रा के नाम पर नेपाली यात्रियों को बिना परमिट दिल्ली ले जाने वाली बसों का संचालन किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही एआरटीओ विभाग ने मौके पर पहुंचकर इन बसों को सीज कर दिया।

इसके अलावा, नौतनवा रेलवे और अन्य जिलों से आने वाले ओवरलोड मालवाहक ट्रकों को भी जांच में पकड़ा गया। एक निजी वाहन को व्यावसायिक रूप से उपयोग करते हुए पाया गया, जिसे तुरंत जब्त कर लिया गया। इस पूरी कार्रवाई में अवैध वाहन संचालकों पर कुल 6.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

विभाग अभी भी नौतनवा-सोनौली राजमार्ग पर कड़ी निगरानी रख रहा है और आगे भी अवैध वाहनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।