महराजगंज। जिले में टीबी (क्षय रोग) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्क्रीनिंग अभियान के तहत प्रतिदिन नए मरीज सामने आ रहे हैं। जिले के 191 हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर सीएचओ और एएनएम द्वारा की गई जांच में अब तक 1580 संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें 352 लोगों में टीबी की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल टीबी मरीजों की संख्या बढ़कर 5552 हो गई है, जिनमें 115 मरीज मल्टी ड्रग रजिस्टेंस (एमडीआर) श्रेणी में आ चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग टीबी के लक्षण दिखने पर मरीजों का बलगम जांच और एक्स-रे टेस्ट करवा रहा है। शासन द्वारा जिले को दिसंबर 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दिशा में स्वास्थ्य प्रशासन पूरी सक्रियता से कार्य कर रहा है। जैसे ही किसी मरीज में टीबी की पुष्टि होती है, तुरंत उसका इलाज शुरू किया जाता है। डॉट्स प्रोवाइडर्स की निगरानी में मरीजों को दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
एसीएमओ-डीटीओ डॉ. वीरेंद्र आर्य ने बताया कि साधारण टीबी के मरीज यदि नियमित रूप से छह महीने तक दवा लें तो पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी में टीबी के लक्षण दिखें तो वे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और जल्द से जल्द इलाज शुरू करवाएं।