महराजगंज। जिले केश्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर एक युवक द्वारा कई बेरोजगारों से लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आरोपी ने तिवारी चौराहा पुराना परतावल में एक टेस्ट सेंटर खोलकर लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा दिया और रकम लेकर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी आदित्य द्विवेदी ने तिवारी चौराहा पुराना परतावल में पूनम टेक्निकल इंस्टीट्यूट एंड ट्रेड टेस्ट सेंटर खोलकर लोगों से रकम वसूली और उन्हें फर्जी वीजा व टिकट थमा दिए।
पीड़ितों में आशीष कुमार मद्देशिया, बैजनाथ यादव और प्रदीप गुप्ता शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर लगभग 2.7 लाख रुपये दिए। 16 फरवरी को आरोपी ने टिकट कैंसिल होने की बात कहकर फोन बंद कर लिया और फरार हो गया। जब पीड़ितों ने ऑनलाइन टिकट चेक किया, तो सभी टिकट रद्द मिले।
संदेह होने पर 27 फरवरी को पीड़ित युवक आरोपी के घर पहुंचे, लेकिन वह वहां से भी फरार था। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने करीब 30 अन्य लोगों से भी ठगी की। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।