महराजगंज। नौतनवा-गोरखपुर रेल रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन पिछले दो सप्ताह से रोजाना 4-5 घंटे की देरी से नौतनवा रेलवे स्टेशन पहुंच रही है। लगातार देरी के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
55071 पैसेंजर ट्रेन, जो नकहा जंगल से 2:50 बजे चलकर शाम 5:15 बजे नौतनवा पहुंचती थी, अब रोजाना घंटों लेट हो रही है। इससे शाम की 55072 पैसेंजर ट्रेन (नौतनवा से नकहा जंगल) भी समय से नहीं चल पा रही है। यात्री तय समय पर स्टेशन पहुंचते हैं, लेकिन ट्रेन के इंतजार में घंटों तक खड़े रहने के बाद प्राइवेट वाहनों से सफर करने को मजबूर हो जाते हैं।
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही, जिससे लोग बार-बार स्टेशन का चक्कर काटने को मजबूर हैं। सही सूचना के अभाव में यात्रियों को ऑटो, टेंपो, बस या रोडवेज से यात्रा करनी पड़ रही है। ट्रेन संचालन में सुधार न होने से लोगों को लगातार असुविधा झेलनी पड़ रही है।