नेपाल से भारत में प्रवेश की कोशिश, नीदरलैंड का नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज। 66वीं वाहिनी एसएसबी सीमा चौकी – सुंडी के कार्यक्षेत्र में एक नीदरलैंड के नागरिक पाउलस जॉनसन थियोडरस को भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया। वह सीमा स्तंभ संख्या-526 के पास से साइकिल पर सवार होकर नेपाल से भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था।

जब एसएसबी जवानों ने उसे रोका और दस्तावेजों की जांच की, तो उसके पास नीदरलैंड का पासपोर्ट मिला, जो 16 मार्च 2028 तक वैध है। इसके अलावा, उसके पास नेपाल का ट्यूरिस्ट वीजा भी मिला, जो 31 मई 2025 तक वैध पाया गया। हालांकि, उसके पास भारत में प्रवेश करने के लिए आवश्यक वीजा या अन्य वैध दस्तावेज नहीं मिले।

फिलहाल एसएसबी द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है कि वह किस उद्देश्य से भारत में प्रवेश कर रहा था और उसकी यात्रा का असली मकसद क्या था। सुरक्षा एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि कहीं यह मामला अवैध घुसपैठ या किसी अन्य संदिग्ध गतिविधि से जुड़ा तो नहीं है।