महराजगंज। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित करने से पहले छात्रों को प्रमाणपत्र में नाम, माता-पिता के नाम और जन्मतिथि में सुधार करने का एक और अवसर दिया गया है। यह सुधार प्रक्रिया 4 से 10 अप्रैल के बीच स्कूलों के माध्यम से ऑनलाइन कराई जा सकेगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने संबंधित निर्देश डीआईओएस कार्यालय को भेज दिए हैं।
अब तक प्रमाणपत्र में सुधार की प्रक्रिया काफी जटिल और खर्चीली थी, जिसमें छात्रों को पहले समाचार पत्रों में त्रुटि की उद्घोषणा प्रकाशित करानी पड़ती थी और फिर आवेदन देना पड़ता था। इस लंबी प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए यूपी बोर्ड ने पहले ही सुधार का अवसर देने की पहल की है।
बोर्ड ने दिसंबर में परीक्षा प्रवेश पत्र जारी करने से पहले छात्रों को चार दिनों का समय दिया था, जिसमें स्कूलों के माध्यम से सुधार किया जा सकता था। हजारों छात्रों ने इस सुविधा का लाभ उठाया, फिर भी लगभग 2700 प्रवेश पत्रों में नाम और लिंग से जुड़ी त्रुटियां रह गईं। इन त्रुटियों को डीआईओएस स्तर पर ठीक कर परीक्षा में शामिल किया गया था। अब बोर्ड ने 4 से 10 अप्रैल तक प्रमाणपत्रों में ऑनलाइन सुधार का अवसर प्रदान करने का आधिकारिक पत्र जारी कर दिया है।