महराजगंज। मार्च के अंतिम सप्ताह में तेज धूप और लू ने लोगों को चौंका दिया। 27 मार्च, पिछले पांच वर्षों में सबसे गर्म दिन रहा, जब अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिनभर लू के थपेड़ों और धूल भरी हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया, जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।
मार्च की शुरुआत में भी तापमान 39 डिग्री तक पहुंचा था, लेकिन इसके बाद राहत मिली और यह 30 डिग्री तक गिर गया। हालांकि, सोमवार से गर्मी ने फिर से अपना असर दिखाना शुरू किया और महज तीन दिनों में तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया।
बृहस्पतिवार को धूल भरी हवाओं ने राहगीरों की परेशानी और बढ़ा दी। लोग सिर्फ जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकले, जबकि गर्मी से बचने के लिए ठंडे पेय पदार्थों का सहारा लिया। दिन ढलने के बाद भी गर्मी का असर बना रहा।
लोगों का कहना है कि मार्च में इतनी अधिक गर्मी पहले कभी महसूस नहीं हुई थी, जिससे मौसम के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। अब चिंता इस बात की है कि अगर मार्च में ही ऐसा हाल है, तो मई-जून में तापमान कितना बढ़ेगा।