महराजगंज। विनियमित क्षेत्र महराजगंज में बिना स्वीकृति फर्जी हस्ताक्षर कर मानचित्र जारी करने का मामला सामने आया है। इस धोखाधड़ी में पकड़ी खुर्द के सुनील और मनोहर प्रजापति, सरडिहा की शांति देवी, मंजू देवी और पड़री बुजुर्ग के राजेश कुमार गुप्ता पर केस दर्ज किया गया है।
कोतवाल सत्येंद्र कुमार राय के अनुसार, विनियमित क्षेत्र महराजगंज के अवर अभियंता चंद्रप्रकाश चौधरी की तहरीर पर पांच आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। महायोजना 2021 के तहत बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्माण कार्य प्रतिबंधित है और आवेदकों को अधिकृत ड्राफ्ट्समैन या इंजीनियर के माध्यम से ही मानचित्र बनवाना आवश्यक होता है। जांच में खुलासा हुआ कि कुछ लोगों ने अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर कर नकली मानचित्र जारी किए और इसके बदले मोटी रकम वसूली।
शांति देवी, मंजू देवी और राजेश कुमार गुप्ता के नाम पर 40,000 रुपये, 27,000 रुपये और 82,000 रुपये की अवैध धनराशि ली गई। इस फर्जीवाड़े में विनियमित क्षेत्र के अधिकृत ड्राफ्ट्समैन सुनील प्रजापति और मनोहर प्रजापति का नाम भी सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।