महराजगंज। जिलेभर में सोमवार को ईद का त्योहार हर्षोल्लास और अकीदत के साथ मनाया गया। सुबह होते ही ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सिविल लाइंस रोड स्थित नूरी मस्जिद समेत जिले के अन्य ईदगाहों पर हजारों लोगों ने नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
नौतनवा, फरेंदा, निचलौल, बृजमनगंज, धानी, सिसवा, घुघली और ठूठीबारी सहित पूरे जिले में ईद की रौनक देखने लायक रही। मस्जिदों और ईदगाहों के बाहर मेले जैसा माहौल बना रहा। बच्चे नए कपड़े पहनकर बेहद उत्साहित दिखे और लोगों ने सेवइयों और मिठाइयों से मेहमानों की खातिरदारी की।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। अधिकारियों ने ईदगाहों और प्रमुख स्थानों का जायजा लिया और शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार संपन्न होने पर संतोष जताया।
ईद के मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी कार्यक्रम आयोजित किए और आपसी भाईचारे का संदेश दिया। इस मौके पर स्थानीय नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं।