नेपाल तस्करी से पहले बरामद हुआ दुर्लभ दोमुंहा सांप

महराजगंज। भारत के राजस्थान से लाया गया एक दुर्लभ प्रजाति का दोमुंहा सांप (रेड सैंड बोआ) नेपाल तस्करी के दौरान बरामद हुआ। नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल के जवानों ने बेलासपुर पुलिस जांच के दौरान इसे एक मिट्टी भरे बोरे से बरामद किया। हालांकि, मौके से तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। फिलहाल, सांप को बेलासपुर पुलिस कैंप में सुरक्षित रखा गया है।

नवलपरासी जिले के प्रहरी निरीक्षक एवं सूचना अधिकारी नारायण थापा ने बताया कि जब्त किए गए इस दोमुंहे सांप की भारतीय बाजार में कीमत 8 से 10 लाख रुपये आंकी गई है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 20 से 25 लाख रुपये तक हो सकती है। यह सांप दुर्लभ प्रजातियों में शामिल है और इसका उपयोग तांत्रिक क्रियाओं और पारंपरिक औषधियों में किया जाता है।

वन्यजीव तस्करों द्वारा इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। मामले की जांच जारी है, और फरार तस्कर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।