दुकान में घुसकर मारपीट और तोड़-फोड़ के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

महराजगंज। ​जिले के पनियरा कस्बे में स्थित केयर प्लस फार्मा एंड क्लीनिक नामक दवा की दुकान में रविवार को दिनदहाड़े कुछ लोगों ने घुसकर तोड़फोड़ की और वहां मौजूद युवक के साथ मारपीट की। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ​

दुकान के मालिक इमामुद्दीन के अनुसार, वह किसी आवश्यक कार्य से बाहर गए थे और अपने भतीजे आशिफ को दुकान पर बैठाया था। इसी दौरान, रंजीत सिंह, आदित्य शर्मा, अभिषेक पाण्डेय, रितेश और विक्कू सहित कुछ लोग दुकान में घुस आए, गाली-गलौज करते हुए तोड़फोड़ की और आशिफ को बुरी तरह से पीटा। घटना के समय मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन हमलावर मारपीट और तोड़फोड़ करने के बाद वहां से फरार हो गए। ​

पीड़ित इमामुद्दीन की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनका चालान किया गया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। ​

इस घटना से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।