पीएफएमएस पोर्टल ठप, फरेंदा में करोड़ों की स्कूल फंडिंग अटकी

महराजगंज। फरेंदा में सोमवार को पीएफएमएस (पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम) पोर्टल के ठप होने के कारण परिषदीय विद्यालयों के विकास हेतु करोड़ों रुपये का भुगतान बाधित हो गया। बैंकों में लंबी कतारें लगी रहीं और धनराशि के वापस होने का खतरा उत्पन्न हो गया।

मार्च के अंतिम सप्ताह में कंपोजिट ग्रांट, स्पोर्ट्स ग्रांट, टीएलएम आदि मदों में यह धनराशि भेजी गई थी, जिसका भुगतान सीधे फर्मों के खातों में किया जाना था। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जिले के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा को अधिकृत किया गया है, जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति के खाते खोले गए हैं। शासन स्तर से लगभग 25 योजनाओं से संबंधित लिमिट इसी बैंक में भेजी जाती है।

शिक्षकों का कहना है कि यदि यह धनराशि पहले आ जाती, तो इसका सदुपयोग हो सकता था। बैंकों में कतार में खड़े शिक्षकों ने पोर्टल की समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है, ताकि विद्यालयों के विकास कार्य प्रभावित न हों।