महराजगंज। कुसम्ही से गोरखपुर छावनी और गोरखपुर जंक्शन के बीच तीसरी लाइन के प्री-एनआई (नॉन-इंटरलॉकिंग) कार्य के कारण 12 अप्रैल से 3 मई तक गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
इस दौरान 8 जोड़ी एक्सप्रेस और 4 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए जाएंगे। प्रभावित ट्रेनों में जननायक एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, मडुआडीह एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस, चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस, राधिकापुर आनंदविहार एक्सप्रेस, गांधीधाम भागलपुर एक्सप्रेस और चंपारण हमसफर एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा, बढ़नी-नरकटियागंज सहित कुछ सवारी गाड़ियाँ भी 16 अप्रैल से 6 मई तक विभिन्न तिथियों में निरस्त रहेंगी।
मार्ग परिवर्तित की गई ट्रेनों में पोरबंदर एक्सप्रेस, गांधीधाम भागलपुर एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस और गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस शामिल हैं। इस दौरान रेलवे स्टेशनों पर आरक्षण (पीआरएस) और यूटीएस काउंटर खुले रहेंगे ताकि यात्रियों को टिकट बुकिंग में कोई असुविधा न हो। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करें।