महराजगंज। जिले में शासन के निर्देश पर अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ जांच अभियान शुरू किया गया है। एआरटीओ और यातायात निरीक्षक ने चेकिंग अभियान चलाकर 29 ई-रिक्शा सीज कर दिए, जबकि दो वाहनों का चालान किया गया। इस कार्रवाई से ई-रिक्शा चालकों में हड़कंप मच गया।
एआरटीओ विनय कुमार ने बताया कि ई-रिक्शा का पंजीकरण अनिवार्य है और गाड़ी का बीमा व फिटनेस प्रमाणपत्र भी होना चाहिए, लेकिन अधिकांश ई-रिक्शा बिना पंजीकरण के सड़कों पर दौड़ रहे हैं। मंगलवार को हुई जांच में अवैध रूप से संचालित 29 ई-रिक्शा जब्त किए गए। उन्होंने बताया कि यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान यातायात प्रभारी अरुणेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।