महराजगंज। जिले के घुघली थाना क्षेत्र के बेलवा टीकर गांव में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो जाने से आहत होकर मोबाइल टॉवर पर चढ़कर हंगामा कर दिया। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई, और मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक काफी देर तक टॉवर के ऊपर बैठा रहा और नीचे उतरने से इनकार करता रहा। स्थानीय लोगों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवक अपनी जिद पर अड़ा रहा। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली, तुरंत घुघली थाने की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को समझाने का प्रयास किया और उसे सुरक्षित नीचे उतारने की कोशिश की।
लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को सकुशल नीचे उतार लिया। इसके बाद, युवक को शांतिभंग की आशंका में हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया।
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। यह मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था, लेकिन जब उसकी शादी कहीं और तय हो गई, तो वह भावनात्मक रूप से आहत हो गया और यह कदम उठा लिया।