Maharajganj News: यूपी पुलिस की सर्विलांस सेल ने एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर करीब 28 लाख रूपये के 151 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिया। गायब मोबाइल पाने से उनके मालिकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोगों ने पुलिस की इस पहल को सराहा। कहा कि मोबाइल गायब होने के बाद वह ना उम्मीद हो गए थे, लेकिन उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में सर्विलांस टीम ने मोबाइल ढूंढ कर सराहनीय कार्य किया।
पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के अनुसार एसपी सोमेन्द्र मीना ने आम लोगों के खोए हुए मोबाइलों के संबंध में पुलिस कार्यालय व थानों से प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर सर्विलांस सेल को गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए निर्देशित किया था। सर्विलांस सेल ने 151 विभिन्न कम्पनियों के मल्टी मीडिया एन्ड्राएड मोबाइल को बरामद करने में सफलता पाई। बरामद मोबाइल सेटों की कुल क़ीमत लगभग 27 लाख 11 हजार 771 रुपये है।
सोमवार को बरामद मोबाइल सेटों को एसपी सोमेन्द्र मीना ने पुलिस कार्यालय के सभागार में उनके स्वामियों को सुपुर्द किया। इस मौके पर सर्विलांस सेल प्रभारी अजीत प्रताप सिंह, एसआई आशीष सिंह, महेंद्र मिश्रा, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी शिवानंद पासवान, हेड कांस्टेबल अभिनव सिंह, चंद्रशेखर यादव, राजकुमार राजभर, कांस्टेबल सुधीर कुमार यादव व कांस्टेबल सूरज गुप्ता मौजूद रहे।