निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास ट्रक खराब, डेढ़ घंटे तक लगा जाम

महराजगंज। जिले में गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग के संपतिहा चौराहे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास बुधवार सुबह 7:30 बजे एक ट्रक खराब हो गया, जिससे सर्विस लेन पर लंबा जाम लग गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने किसी तरह यातायात बहाल कराया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, संकरी सर्विस लेन पर ट्रक के बीचों-बीच खराब हो जाने से हाईवे अवरुद्ध हो गया। इसके कारण पूर्वी सर्विस लेन पर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

सर्विस लेन पहले से ही संकरी होने के कारण बड़े वाहन आमने-सामने से क्रॉस नहीं कर पा रहे थे, जिससे जाम लगातार बढ़ता गया। चौकी इंचार्ज विजय कुमार यादव ने बताया कि पश्चिमी सर्विस लेन पर ट्रक खराब होने से पूर्वी लेन पर यातायात का दबाव बढ़ गया, जिससे बार-बार जाम की स्थिति बन रही थी।