महराजगंज। जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम बड़हरा बरईपार में आग लगने से करीब पांच एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंची, जिससे किसानों में भारी आक्रोश फैल गया।
यह घटना बुधवार शाम करीब 4 बजे बड़हरा बरईपार और सलेमपुर के बीच सीवान में हुई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। ग्रामीणों का कहना है कि फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बावजूद दमकल की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंचीं।
जब तक ग्रामीणों ने खुद आग बुझाने का प्रयास किया, तब तक कई किसानों की गेहूं की फसल पूरी तरह जल चुकी थी। इस अग्निकांड में अतिकुर्रहमान की 75 डिस्मिल, रहीश अहमद की 45 डिस्मिल, कमरे आलम की 60 डिस्मिल, अकरम की 30 डिस्मिल, मोहम्मद युनूस खान की 15 डिस्मिल, जाने आलम की 60 डिस्मिल फसल जलकर राख हो गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि यदि दमकल की गाड़ी समय पर पहुंचती, तो नुकसान को रोका जा सकता था। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और आग पर काबू पा लिया गया।