महराजगंज। यूपी बोर्ड 2024-25 की छूटी हुई प्रायोगिक परीक्षाएं अब 7 और 8 अप्रैल को आयोजित की जाएंगी। बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय ने 16 परीक्षकों की सूची जारी कर दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) प्रदीप शर्मा ने बताया कि जो छात्र किसी कारणवश प्रायोगिक परीक्षा नहीं दे सके थे, वे इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
इंटरमीडिएट विज्ञान और भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा जीएसवीएस, जबकि गृह विज्ञान की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज धनेश में संपन्न होगी। परीक्षक बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए एप पर परीक्षा के दौरान ही अंक दर्ज करेंगे। परीक्षा को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में संपन्न कराया जाएगा, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।