महराजगंज। जिले के परतावल क्षेत्र में, खेतों में गेहूं की कटाई के बाद डंठल से भूसा बनाने के प्रयास के दौरान एक बच्चे ने डंठल में आग लगा दी, जिससे आग तेजी से फैल गई। इस घटना में, खेत में बोरी में गेहूं भर रही संवारी देवी नामक बुजुर्ग महिला आग की चपेट में आकर झुलस गईं। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे खड़ी फसल बच गई और बड़ा नुकसान होने से टल गया। संवारी देवी को श्यामदेउरवां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के बड़हरा बरईपार टोला सलेमपुर निवासी संवारी देवी की लगभग एक एकड़ गेहूं की फसल कंबाइन मशीन से काटी गई। गेंहू खेत में ही एक किनारे गिरा दिया गया था। संवारी देवी गेंहू को घर ले जाने के लिए बोरी में भर रही थी। अभी लगभग आधा से अधिक गेंहू बचा ही था कि भूसा बनाने वाले लोगों से परेशान एक सिरफिरे बच्चे ने डंठल में आग लगा दी। कुछ दूरी पर खेल रही एक बच्ची ने उसे आग लगाते हुए देखा था। देखते ही देखते आग पूरे खेत में फैल गई। खेत में रखा गेंहू भी जलने लगा। बोरी में लगी आग को बुझाने के दौरान संवारी हल्की सी झुलस गई और चिल्लाकर वहीं गिर पड़ी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें श्यामदेउरवां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, घंटों मशक्कत करने के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया सका।