महराजगंज। जिले के परतावल विकास खंड के तरकुलवा भटगावा-सिरसिया मलमालिया सिवान क्षेत्र में शुक्रवार शाम लगभग चार बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। तेज हवा के चलते आग ने तेजी से फैलते हुए विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे दो दर्जन से अधिक किसानों की लगभग 20 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
आग की सूचना मिलते ही सिरसिया मलमालिया, तरकुलवा, पिपरिया और कोटवा गांवों के युवाओं ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस हादसे में नूर मोहम्मद, इरफान, इमरान, राजकिशोर, काशीनाथ, मामून, श्रीकांत, दिनेश, शमीम, रामवेलास, फसाहत, मुन्ना, अख्तर और अबरार समेत कई किसानों की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।