महराजगंज में वक्फ संशोधन बिल के बाद जुमे की नमाज कल शान्तिपूर्वक संपन्न

महराजगंज। जिले में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने स्थिति पर नजर रखी, जिससे नमाज शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई और कहीं से भी विरोध की सूचना नहीं मिली। ​

सुरक्षा के मद्देनजर, सभी थानाक्षेत्रों में मस्जिदों के पास पुलिस बल तैनात किया गया था। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती गई। सदर क्षेत्र में एसडीएम रमेश कुमार और सीओ आभा सिंह परतावल में मौजूद रहे, जबकि श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह और परतावल चौकी इंचार्ज मनीष पटेल पुलिस कर्मियों के साथ तैनात रहे। एसडीएम सदर ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों जैसे तरकुलवा भटगांवा, बड़हरा बरईपार, बैजौली आदि में भ्रमण कर शांति व्यवस्था का जायजा लिया। शहर में भी मस्जिदों के समीप सुरक्षा व्यवस्था मजबूत थी, कोतवाल सत्येन्द्र कुमार रॉय और नगर चौकी इंचार्ज विजय द्विवेदी लगातार भ्रमण करते रहे। ​

कोल्हुई क्षेत्र में भी जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया था। कस्बा, मुगलहा, बहादुरी बाजार में ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी गई, और कहीं भी किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ। सीओ अनिरुद्ध कुमार और एसओ अरविंद सिंह पुलिस टीम के साथ मुस्तैद रहे। निचलौल क्षेत्र में भी जुमे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। ​
अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एहतियात के तौर पर जिले में चौकसी बरती गई, और कहीं से भी कोई अप्रिय सूचना नहीं मिली। जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न हुई।