दस्तक अभियान हेतु आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण सम्पन्न

महराजगंज। जिले में दस्तक अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर और ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें ट्रेनर एचईओ श्रीभगवत सिंह ने आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे 10 से 30 अप्रैल तक प्रतिदिन कम से कम 12 घरों का दौरा करें। इस दौरान, उन्हें बुखार, सर्दी-जुकाम, टीबी, कुष्ठ रोग, कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया, चिकनगुनिया, कुपोषित बच्चों और हीटवेव से प्रभावित लोगों की पहचान करनी होगी और उनकी जानकारी ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। साथ ही, मरीजों को उचित चिकित्सा सहायता के लिए संबंधित डॉक्टरों के पास भेजने का कार्य भी करना होगा।

अभियान के दौरान, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लोगों को मच्छरदानी का उपयोग, स्वच्छता, हाथ धोने, स्वच्छ पानी पीने, कूलर का पानी नियमित रूप से बदलने और घर को चूहों से मुक्त रखने के बारे में जागरूक करेंगी। प्रशिक्षण में सीएचसी अधीक्षक डॉ. उमेश चंद्रा, सीडीपीओ विजय प्रकाश चौधरी, रिमझिम कसौधन, आशुतोष द्विवेदी सहित कई आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।