महराजगंज में भारत-नेपाल सीमा पर नशीली दवाओं के साथ दो गिरफ्तार

महराजगंज। जिले की भारत-नेपाल सीमा पर स्थित ठूठीबारी कोतवाली पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी बरगदवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के निवासी हैं, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। एक अन्य आरोपी, आकाश, पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

कोतवाली प्रभारी राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी की 22वीं बटालियन की टीम राजाबारी गांव के पास चेकिंग कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर, टीम ने पल्सर बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को रोका। तलाशी लेने पर, उनके पास से 530 सेराजेक डाइजेपाम एम्पुल, 443 ब्यूरोनार्फिन आईपी एम्पुल और 436 प्रोमेन्थोजाइन एम्पुल बरामद हुए। कुल मिलाकर, 1,409 प्रतिबंधित इंजेक्शन, 728 रैपर और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अवध बिहारी, पुत्र रामचंद्र, और नाबालिग गौरी यादव, पुत्र महातम यादव, के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि ये दवाएं भारत से नेपाल भेजी जानी थीं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार, कई अन्य तस्कर भी सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर हैं।