महराजगंज। जिले में साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। कभी लिंक भेजकर, कभी लुभावने ऑफर देकर, तो कभी मुकदमे में फंसाने का झांसा देकर वे बैंक खाते खाली कर रहे हैं। पिछले 15 दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें लोग जालसाजी के शिकार हुए हैं।
भिटौली के रामदेव नामक व्यक्ति ठगी का शिकार हो गए। एक सप्ताह पहले उन्होंने बताया कि एक युवक गैस कनेक्शन का सर्वे करने के बहाने उनके घर आया। उसने आधार कार्ड और अन्य जानकारी ली, फिर अंगूठा लगाने को कहा। अंगूठा लगाने के बाद रामदेव के खाते से 3,800 रुपये कट गए। यह ठगी ज्यादातर कम पढ़े-लिखे लोगों के साथ हो रही है, क्योंकि पढ़े-लिखे लोग जानते हैं कि गैस एजेंसी घर-घर जाकर सर्वे नहीं करती।
घुघली थाना क्षेत्र की परसा गिदही निवासी चंदा के साथ भी ठगी हुई। उन्हें एक व्यक्ति ने फोन करके लंदन से बोलने का दावा किया और आईफोन व ज्वेलरी की एजेंसी होने की बात कही। उसने व्हाट्सएप पर आईफोन का फोटो भेजा और कहा कि कोरियर छुड़ाने के लिए पैसे देने होंगे। तीन बार में चंदा से 25,000 रुपये ठग लिए गए। बाद में उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।
साइबर सेल लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है और सलाह देती है कि अनजान कॉल्स और संदेशों से सतर्क रहें, किसी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी या बैंक विवरण साझा न करें, और किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करें।