जिले में पुलिस विभाग में फेरबदल, कई अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

महराजगंज। जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने सोमवार को पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल किया है। इस क्रम में आठ उप निरीक्षकों और 18 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है।

उप निरीक्षक रणविजय वर्मा को चौकी प्रभारी चिउटहा से थाना सिंदुरिया स्थानांतरित किया गया है, जबकि मंगला प्रसाद को थाना नौतनवा से चौकी प्रभारी चिउटहा नियुक्त किया गया है। अभय नारायण सिंह को चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर से पुलिस लाइन भेजा गया है, और नवनीत नागर को चौकी प्रभारी धानी से लक्ष्मीपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है।

अरुण कुमार सिंह को बहुआर चौकी प्रभारी से नगर चौकी इंचार्ज नियुक्त किया गया है। विजय कुमार द्विवेदी को नगर चौकी प्रभारी से बहुआर थाना निचलौल का चौकी प्रभारी बनाया गया है। अखिलेश यादव को चौकी प्रभारी सिसवा मुंशी से चौकी प्रभारी धानी और अशोक कुमार गिरि को थाना कोठीभार से चौकी प्रभारी सिसवा मुंशी नियुक्त किया गया है।

इनके अलावा, 18 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है।