महराजगंज। जिले के परसामलिक थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में एक हृदयविदारक घटना में सात वर्षीय लवकुश की शिलापट्ट गिरने से मृत्यु हो गई, जिससे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को स्कूल से लौटने के बाद, लवकुश गांव के बच्चों के साथ खेलते समय संपर्क मार्ग के लिए लगाए गए शिलापट्ट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, विशेषकर माता सोना देवी बार-बार अचेत हो जा रही हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, शिलापट्ट के निर्माण में निम्न गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया गया था, जिससे यह छोटे बच्चों के धक्के से ही गिर गया। गांव के अन्य क्षेत्रों में भी ऐसी शिलापट्टों की स्थिति जर्जर है, जिससे भविष्य में और हादसों की आशंका है। नौतनवा खंड विकास अधिकारी अमित कुमार मिश्रा ने कहा है कि लोकार्पण शिलापट्ट निर्माण कार्य में घटिया सामग्री की जांच कर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।