महराजगंज। जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल में एक व्यक्ति ने अपनी साली की शादी में विवाद के बाद आत्महत्या का प्रयास किया। कप्तानगंज के सिसवा शुक्ल निवासी इस्तेयाक अहमद अपनी पत्नी सना खातून को तत्काल घर ले जाने की जिद पर अड़ गए, जिससे परिवार में कहासुनी हो गई। नाराज होकर इस्तेयाक शराब पीकर लौटे और परिवार को धमकी दी कि यदि पत्नी को नहीं भेजा गया तो वह अपनी जान दे देंगे। इसके बाद उन्होंने धारदार हथियार से अपना गला काट लिया। परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल महराजगंज रेफर किया गया। चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने घटना की पुष्टि की है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, इस्तेयाक मानसिक रूप से असंतुलित था और पहले भी हिंसक व्यवहार कर चुका था। एक दिन पहले ही उसने पुलिस चौकी में पत्नी की विदाई को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।