Maharajganj News: महराजगंज। अब जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को डॉक्टरों की कमी के चलते परेशान नहीं होना पड़ेगा। डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जरूरी प्रक्रिया पूरी की गई है। बीते दिन कलक्ट्रेट सभागार में साक्षात्कार के जरिए नौ डॉक्टरों का चयन किया गया है।
इनको अब सीएचसी व पीएचसी पर जरूरत के अनुसार तैनात किया जाएगा। इससे मरीजों को राहत मिलेगी। जानकारी के अनुसार, जिले में सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की कमी को देखते हुए नए चिकित्सकों की तैनाती होगी।
नए डॉक्टरों की नियुक्ति के बाद मरीजों को अपने नजदीकी अस्पताल में ही इलाज मिल सकेगा। दिनेश त्रिपाठी लालू, दिनेश, शांति, अनारी, देवेन्द्र, कपिल, आलोक, जितेंद्र आदि का कहना है कि डॉक्टरों की कमी के कारण उन्हें इलाज कराने के लिए निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। इससे समय के साथ पैसे की भी बर्बादी होती है। डॉक्टरों की तैनाती के बाद यह समस्या दूर हो जाएगी।
सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि शासन के निर्देश पर 10 आयुष चिकित्सकों और चार एमबीबीएस डाॅक्टरों की नियुक्ति के लिए भर्ती निकाली गई थी।
इसमें पांच आयुष चिकित्सकों और चार एमबीबीएस डाॅक्टरों का चयन हुआ है, जबकि 5 आयुष चिकित्सकों की श्रेणी में कुछ समीकरण ठीक नहीं बैठने के कारण इंटरव्यू नहीं हुआ।
इसके लिए शासन को पत्र भेजकर जल्द ही भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा। डाॅक्टरों की तैनाती के बाद लोगों की समस्या दूर हो जाएगी।