महराजगंज। धनेवा धनेई में 3.13 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विद्युत उपकेंद्र से मई तक बिजली आपूर्ति शुरू होने की उम्मीद है। उप केंद्र पर जरूरी कार्यों को पूरा कराया जा रहा है। करीब 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। नए विद्युत उपकेंद्र से 5,000 उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा और लो-वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी। बैकुंठपुर नगर फीडर और चौक फीडर का लोड भी कम होगा, जिससे पूरे क्षेत्र में बेहतर और स्थिर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
जानकारी के अनुसार, धनेवा धनेई विद्युत उप केंद्र से मऊपाकड़ से लेकर निचलौल रोड तक के आबादी वाले इलाकों में रहने वाले लोग को फायदा होगा।
अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह ने बताया कि नए विद्युत उपकेंद्र के चालू होने से घरेलू, औद्योगिक और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। गर्मी के मौसम में बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने में यह उपकेंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह सुनिश्चित करेगा कि गर्मियों में बार-बार होने वाली बिजली कटौती की समस्या से लोगों को बचाया जा सके। निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और निर्धारित समय सीमा के भीतर इसे पूरा कर लिया जाएगा। मई तक बिजली उप केंद्र संचालित हो जाएगा। काम तेजी से कराया जा रहा है।