महराजगंज। सीएम डैशबोर्ड की मार्च की रैंकिंग में जनपद लुढ़ककर छठवें पायदान पर जा पहुंचा है। जनपद को 10 में 9.16 अंक प्राप्त हुए हैं। सर्वाधिक गिरावट विकास कार्यक्रम में दर्ज हुई है, जिसमें पहले से महराजगंज 6वें स्थान पर पहुंच गया है।
सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में जनपद 2024 में लगातार पहले पायदान पर बना हुआ था। जनवरी की रैंकिंग में गिरावट हुई तो तीसरे स्थान पर पहुंच गया था। सीडीओ की सक्रियता से फरवरी में एक बार फिर जनपद ने पहली पोजीशन प्राप्त कर ली। लेकिन इस पोजीशन को जिला बरकरार न रख सका और वित्तीय वर्ष के आखिरी माह मार्च की रैंकिंग में जिला अंडर फाइव में भी बरकरार नहीं रख सका और फिसलकर 6वें नंबर पर पहुंच गया।
जिले की रैंकिंग गिराने में एनआरएलएम, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, नियोजन, समाज कल्याण और लोक शिकायत ने कोई कसर नहीं छोड़ी। पहले नंबर पर लंबे वक्त तक काबिज रहे जिले के प्रदर्शन में सत्र के आखिरी माह में हुई गिरावट से आला अधिकारी फिक्रमंद हो चले हैं। जिले से आगे प्रदेश के पांच जनपद निकल गए हैं।