निचलौल : बैंक के काम से निकली किशोरी लापता, किडनैपिंग का केस दर्ज

महराजगंज। जिले के निचलौल कस्बे में एक किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। किशोरी शनिवार को अपने घर से बैंक में केवाईसी (KYC) कराने के लिए निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।​

किशोरी के मामा ने पुलिस को तहरीर देकर आशंका जताई है कि उसकी भांजी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने अगवा कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। निचलौल थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच-पड़ताल की जा रही है।​

परिजनों ने किशोरी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। पुलिस टीम बैंक और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, ताकि किशोरी के लापता होने के कारणों का पता चल सके।