महराजगंज। शनिवार की देर रात महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा शिकारपुर-सिंदुरिया मार्ग पर पड़री खुर्द के पास हुआ।
बल्लो खास निवासी संगद यादव (40) अपने मित्र अजीत चौहान के साथ बाइक से बल्लो की ओर जा रहे थे। रास्ते में पड़री खुर्द चौराहे के पास एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची घुघली पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को महराजगंज जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान संगद यादव की मौत हो गई। अजीत चौहान की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतक संगद यादव फर्नीचर का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके दो बेटे, सत्यम (16) और शिवम (14), अभी पढ़ाई कर रहे हैं। पत्नी नीलम गृहिणी हैं। संगद की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। अज्ञात वाहन की तलाश के लिए प्रयास जारी हैं।