योग्य आवेदकों की कमी से फिटनेस केंद्र स्थापना में अड़चन

महराजगंज। परिवहन विभाग के लाख प्रयास के बाद भी ऑटोमेटिक वाहन फिटनेस केंद्र स्थापित करने के लिए निवेशक नहीं मिल रहे। जो मिल रहे वह शर्त नहीं पूरी कर रहे हैं। इसके कारण उनके आवेदन पहली मंजिल पर ही रद्द हो जा रहे हैं। विभाग परेशान हैं कि जनपद में इसे कैसे प्रभावी किया जाए।

वाहन फिटनेस जांच अब आधुनिक मशीनों के जरिये कराने के लिए केंद्र स्थापित कराना है। इसके लिए आवेदक यांत्रिक व इलेक्ट्रॉनिक का डिग्री धारक होना चाहिए। साथ ही हाईवे पर दो एकड़ भूमि का स्वामित्व होना भी जरूरी है। इसमें निकास व प्रवेश के लिए अलग-अलग दिशा में रास्ता भी जरूरी है।

आवेदक का सत्यापन स्थानीय अधिकारी पूर्ण कर आगे बढ़ाएंगे तब राज्य व केंद्र परिवहन विभाग के समन्वय से फिटनेस सेंटर निर्माण के लिए अनुदान उपलब्ध हो सकेगा। इसके लिए मार्च तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।

विभाग को तीन आवेदक मिले जिसमें दो गोरखपुर के निवासी थे। यह शर्त तो पूरी कर रहे थे, लेकिन हाईवे पर जमीन का मालिकाना अधिकार इनके नाम नहीं था।