महराजगंज। सिन्दुरिया क्षेत्र के प्रतिष्ठित हनुमत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेमरी में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने विद्यालय कार्यालय और परीक्षा विभाग के कमरे का ताला तोड़कर नकदी समेत कई महंगे उपकरण और सामान चोरी कर लिए।
विद्यालय की प्रधानाचार्य वंदना पांडेय और सहायक सोनू पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरों ने कार्यालय और परीक्षा विभाग के ताले तोड़ दिए और वहां से ₹17,000 नकद, एक एलईडी टीवी डीबीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) तथा मिड-डे मील (MDM) योजना में उपयोग होने वाली सामग्री सहित अन्य जरूरी सामान चुरा लिया। अनुमान के अनुसार चोरी गए सामान की कुल कीमत लाखों रुपये में है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय चौकी प्रभारी मंगला प्रसाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। चौकी प्रभारी ने बताया कि उन्हें चोरी की सूचना मिली है और इस संबंध में जांच प्रारंभ कर दी गई है। बहुत जल्द दोषियों को पकड़ कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विद्यालय परिसर में हुई इस चोरी से न केवल स्कूल स्टाफ, बल्कि ग्रामीणों में भी गहरा आक्रोश और चिंता व्याप्त है। लोगों ने प्रशासन से विद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस घटना ने एक बार फिर विद्यालय परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। अब देखना यह होगा कि पुलिस कितनी जल्दी आरोपियों तक पहुंच पाती है और चोरी हुए सामान को बरामद कर पाती है।