महराजगंज। राजकीय पॉलीटेक्निक पुरैना के प्रधानाचार्य संदीप सिंह ने जानकारी दी है कि पॉलीटेक्निक में प्रवेश के इच्छुक युवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से चल रही है और अब अंतिम चरण में है। जनपद में पुरैना समेत कुल चार राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज संचालित हैं, जहां युवाओं को तकनीकी शिक्षा दी जा रही है। ‘पॉलीटेक्निक चलो’ अभियान के माध्यम से विभिन्न कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए गए हैं।
इस समय भी अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन हेतु प्रेरित किया जा रहा है। पॉलीटेक्निक शिक्षा युवाओं को स्वरोजगार और नौकरी दोनों के लिए सक्षम बनाती है।
इच्छुक उम्मीदवार संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।