महराजगंज। जिले में सड़क और पुल निर्माण कार्यों ने गति पकड़ ली है। लंबे समय से बदहाल पड़ी सड़कों की मरम्मत के लिए करीब 2.50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इससे लगभग तीन लाख की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।
लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार 11 जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए डीपीआर बनाकर शासन को भेजी गई थी। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद अब टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और शीघ्र ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इन सड़कों की स्थिति पिछले तीन वर्षों से खराब थी, जिससे बरसात में गड्ढों में पानी भर जाने के कारण हादसों की आशंका बनी रहती थी।
ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की खबर पर खुशी जताई है। दिनेश, आलोक, संजय, मदन सिंह, कुलदीप वर्मा, संतोष सिंह, अजय कुमार जैसे स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें रोजाना की आवाजाही में भारी परेशानी उठानी पड़ती थी।
इस बीच, दो नए पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। पहला पुल पट्टे चौराहा से मौलागंज मार्ग पर गिरगिटिया खोरनइया नाले पर और दूसरा पट्टे चौराहा मार्ग पर खोरनइया नाले पर बना है। इनसे अब आवागमन शुरू हो गया है और शीघ्र ही इनका उद्घाटन किया जाएगा। पहले पुल के निर्माण पर 1.88 लाख रुपये खर्च हुए और इसका कार्य मार्च 2024 में शुरू होकर छह माह में पूर्ण हुआ। इससे मुजुरी, रामनगर, रतनपुरवा, अहिरौली सतगुर, बेनीगंज जैसे कई गांवों के लोगों को जिला मुख्यालय, अस्पताल और अदालत तक पहुंचना आसान हो गया है।
दूसरे पुल पर 1.62 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह पुल पांच माह पहले बनकर तैयार हो गया और इससे कुआंचाप, गांगी बाजार, अनंतपुर, देवीपुर सहित कई गांवों के हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। पहले पुल के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को 12 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती थी, लेकिन अब समय, ईंधन और सुरक्षा तीनों में लाभ मिल रहा है।