हवा में बना बस स्टेशन! मऊपाकड़ में महाकुंभ बजट का फर्जीवाड़ा उजागर

महराजगंज। प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान मऊपाकड़ में एक अस्थायी बस स्टेशन बनाए जाने का दावा कर सरकारी धन की भारी हेराफेरी का मामला सामने आया है। फाइलों में बसें चलीं, यात्री प्रयागराज पहुंचे, लेकिन हकीकत में ना बस स्टेशन बना, ना कोई सुविधा मिली।

स्थानीय लोगों को इस कथित बस स्टेशन की भनक तक नहीं लगी। जब कुछ लोगों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की, तो जांच टीम सक्रिय हुई और रिपोर्ट शासन को भेज दी गई।

मंगलवार को मऊपाकड़ के सक्सेना नगर स्थित निचलौल रोड पर जब टीम पहुंची, तो सच्चाई सामने आई। स्थानीय निवासी कृष्णकांत ने बताया कि शासन द्वारा 10 लाख रुपये का बजट यात्रियों की ठहरने, जलपान और बैठने की व्यवस्था के लिए जारी किया गया था।

लेकिन मौके पर न टेंट था, न रैन बसेरा, न पीने के पानी की सुविधा और न ही यात्रियों के लिए कोई व्यवस्था दिखाई दी। दावा था कि मऊपाकड़ प्राइवेट बस स्टैंड पर सभी व्यवस्थाएं की गई थीं, लेकिन सब कागज़ों तक ही सीमित रहा।

शिकायत मिलने के बाद जब अधिकारियों के दौरे की भनक लगी, तो एक रात पहले ही तुरंत फोटो खिंचवाने और वीडियो बनाने के लिए साजो-सामान जुटाया गया। स्थानीय लोगों ने इस ड्रामे का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें व्यवस्था केवल दिखावे के लिए की गई थी।

विवेक कुमार ने बताया, “यहां कोई अस्थायी स्टेशन कभी बना ही नहीं। कुछ जिम्मेदारों ने आस्था के नाम पर सरकारी पैसे की बंदरबांट कर ली है।”