परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र में दो किशोरियों के प्रेमी के साथ फरार होने के मामले सामने आए हैं। अब इस “लव स्टोरी” की स्क्रिप्ट अपहरण की धाराओं के साथ पुलिस फाइलों में दर्ज हो चुकी है।
पहली घटना में एक 14 वर्षीय किशोरी मंगलवार सुबह 10 बजे रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई। परिजनों की खोजबीन के बाद पता चला कि पनियरा थाना क्षेत्र के नरकटहा निवासी रीतेश उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। बताया गया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन घरवाले इसे मंजूरी देने के मूड में नहीं थे।
किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।
दूसरी घटना भी कुछ कम “फिल्मी” नहीं है। इसी क्षेत्र की 15 वर्षीय किशोरी को उसी गांव का युवक मोबिन अली सोमवार दोपहर 12:45 बजे बहला ले गया। पिता ने थाने में रिपोर्ट दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में युवकों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।