सदर तहसील में सर्वर फेल, खतौनी के लिए किसानों को घंटों करना पड़ा इंतजार

महराजगंज। सदर तहसील में गुरुवार को सर्वर फेल होने की वजह से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खतौनी निकलवाने के लिए सुबह से पहुंचे किसान घंटों कतार में खड़े रहे लेकिन बार-बार सर्वर डाउन होने के कारण कोई काम नहीं हो सका। दोपहर के बाद सर्वर चालू हुआ तब जाकर किसानों को राहत मिली।

बैदा गांव के किसान इंद्रासन यादव ने बताया कि वह सुबह से ही तहसील परिसर में लाइन में लगे रहे, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी खतौनी नहीं निकल सकी। उन्होंने बताया कि यह समस्या अक्सर होती है और इससे उनका समय और जरूरी काम दोनों प्रभावित होते हैं।

सुचितपुर के गंगा पासवान ने बताया कि वह सुबह 10 बजे तहसील पहुंचे थे और आधे घंटे लाइन में खड़े रहने के बाद भी कोई समाधान नहीं मिला। उन्होंने बताया कि तहसील में आए दिन ऐसी तकनीकी दिक्कतें होती रहती हैं।

मुजुरी गांव के महेंद्र चौधरी ने कहा कि उन्हें जरूरी कार्य के लिए प्रमाणित खतौनी की आवश्यकता थी, लेकिन 11 बजे से लाइन में लगे रहने के बावजूद काम नहीं हो सका। वहीं खैंचा निवासी रामसजन ने बताया कि उन्हें दोपहर 12:30 बजे के करीब खतौनी मिल सकी, जबकि वे सुबह 10 बजे से लाइन में खड़े थे।

तहसीलदार सदर पंकज शाही ने बताया कि तहसील में कुछ पटलों के कमरों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिसकी वजह से थोड़ी देर के लिए सर्वर की समस्या हुई थी। अब स्थिति सामान्य हो गई है।