रोडवेज स्टेशन से युवती को भगाने की कोशिश में युवक पकड़ा गया

महराजगंज। स्थानीय रोडवेज स्टेशन परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक एक युवती को लेकर भागने की कोशिश करने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक और युवती दोनों बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान युवक, जो युवती का परिचित बताया जा रहा है, उसे जबरन बस की ओर ले जाने लगा। युवती के विरोध करने और शोर मचाने पर यात्रियों ने हस्तक्षेप किया और युवक को पकड़ लिया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और युवती के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दोनों के बीच क्या संबंध थे और यह घटना आपसी सहमति से थी या जबरदस्ती।