महराजगंज। नौतनवा थाना क्षेत्र के रामनगर में नाबालिग लड़की को बालिग दिखाकर कोर्ट मैरिज कराने के मामले में फर्जी टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) तैयार करने का खुलासा हुआ है। जांच में पुष्टि होने के बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामला परसामलिक थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां 28 जनवरी की रात एक किशोरी एक युवक के साथ फरार हो गई थी। बाद में दोनों गाजियाबाद पहुंचकर कोर्ट मैरिज करने की बात सामने आई। इस दौरान लड़की को बालिग साबित करने के लिए फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया गया था।
खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर पिंगल प्रसाद राणा के अनुसार, यह फर्जीवाड़ा रामनगर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर पूर्व माध्यमिक स्वाधीन शिक्षा निकेतन में हुआ। लड़की की टीसी, एसआर रजिस्टर और उपस्थिति रजिस्टर में हेरफेर की गई, जिससे उसे बालिग साबित किया जा सके।
जांच में पता चला कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामदेव प्रसाद और सहायक अध्यापक रामजीत शर्मा ने संदीप साहनी, सुजीत साहनी और अनिल साहनी (सभी निवासी पड़ौली) के साथ मिलकर कूट रचित दस्तावेज तैयार किए। 12 अप्रैल 2025 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से इस मामले में केस दर्ज कराने का आदेश दिया गया।
नौतनवा के प्रभारी निरीक्षक पुरुषोत्तम राव ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।