आनंदनगर-घुघली रेल लाइन को मिली जमीन, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

महराजगंज। आनंदनगर-महराजगंज-घुघली प्रस्तावित नई रेल लाइन परियोजना को बड़ी सफलता मिली है। परियोजना के पहले चरण में 29 गांवों की भूमि रेलवे को मिल गई है, जिससे निर्माण कार्य की राह अब आसान हो गई है। इस रेललाइन की कुल लंबाई 52.70 किलोमीटर है।

रेलवे और भूमि अधिग्रहण विभाग ने अब तक 3897 किसानों की कुल 98.93 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया है। इसके लिए कुल 434 करोड़ रुपये से अधिक की एवार्ड राशि घोषित की गई थी, जिसमें से 311 करोड़ रुपये का मुआवजा किसानों को दिया जा चुका है।

हालांकि, मुआवजे को लेकर किसानों में नाराजगी भी देखी गई। हाल ही में उन्होंने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि वाणिज्यिक जमीन का मुआवजा कृषि दर से देना अन्यायपूर्ण है और इसमें सुधार किया जाए।

राजस्व निरीक्षक राकेश चंद्रा के अनुसार, सदर तहसील के पिपरा मुंडेरी, बरवा, शिकारपुर, सवना समेत 29 गांवों में अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। प्रभावित किसानों से सहमति लेकर रेलवे को जमीन का अधिकार प्रमाण पत्र सौंपा गया है।

अब रेलवे विभाग सीमांकन, मिट्टी भराई, समतलीकरण, पुल और अंडरपास के निर्माण जैसे कार्यों की तैयारी में जुट गया है, जिससे रेललाइन का मार्ग तय हो सके और यातायात एवं जल निकासी की सुचारू व्यवस्था की जा सके।