सोनौली टैक्सी स्टैंड की नहीं हो सकी नीलामी, ठेकेदारों ने नहीं लिया भाग

महराजगंज। सोनौली नगर पंचायत के टैक्सी स्टैंड की नीलामी बुधवार, 16 अप्रैल 2025 को निर्धारित थी, लेकिन किसी भी ठेकेदार के न पहुंचने के कारण यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। नगर पंचायत प्रशासन ने इस नीलामी से काफी उम्मीदें की थीं और इसे सफल बनाने के लिए पहले से ही व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया था। दोपहर करीब 1:30 बजे नीलामी प्रक्रिया के लिए नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी राहुल यादव मौजूद रहे, लेकिन कोई भी ठेकेदार उपस्थित नहीं हुआ। इससे नगर पंचायत को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। ​

स्थानीय लोगों के बीच स्टैंड की नीलामी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। सभी की नजर इस पर टिकी है कि नीलामी की प्रक्रिया कब पूरी होगी और ठेका कब मिलेगा।​

इस स्थिति से नगर पंचायत को वित्तीय नुकसान हो रहा है, और प्रशासन को जल्द ही समाधान निकालने की आवश्यकता है।